T20 WC 2021 AUS vs WI: Dwayne DJ Bravo gets Guard of Honour form both teams | वनइंडिया हिंदी

2021-11-06 931

All-rounder Dwayne Bravo received a standing ovation from the West Indies dug-out and fans at the stadium after his dismissal in the final innings of his international career on Saturday. Bravo scored 10 against Australia in the 2021 T20 World Cup group game in Abu Dhabi, drawing curtains to a stellar international career with the West Indies.

टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी थी, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम लगातार मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की बात भी कह दी थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मैच था, इस मैच में ब्रावो 12 गेंदों पर 10 रन बना पाए, आउट होने के बाद उन्हे टीम के खिलाड़ियों ने शानदार विदाई दी।

#T20WC2021 #AUSvsWI #DwayneBravo